विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9696449123

Breaking News

Search This Blog

Translate

Saturday, December 24, 2022

Talaakmlnama Ghar pe hi kaise likhien ( muslim vidh )i tripple talak


    याद्दाश्त नामा / तलाकनामा

मनकि अनवर अली पुत्र हबीब निवसी ग्राम राजा बौण्डी परगना फखरपुर तहसील महसी जिला बहराइच जो कि प्रथम पक्ष का हॅू एंव श्रीमती अनवरी बेगम पुत्री अय्यूब निवासी मौजा रमवापुर टेडवा परगना फखरपुर तहसील कैसरगंज जिला बहराइच जो कि इस अनुबन्ध पत्र की द्वितीय पक्ष है। हम उभय पक्ष आपस में निम्न प्रकार यह याद्दाश्त नामा / तलाकनामा तहरीर करते है कि-

दफा 1-

यह कि प्रथम पक्ष की शादी द्वितीय पक्ष के साथ दिनांक 04.05.2010 को मुस्लिम रीति रिवाज ब हसफ शरी मोहम्मदी के मुताबिक बदेन मैहर के साथ सम्पन्न हुयी थी। यह कि शादी उपरोक्त में ही द्वितीय पक्ष विदा होकर प्रथम पक्ष के घर गयी और अपनी हक जौजियत अदा करने लगी। यह कि उमय पक्षों के मध्य कोई संतान पैदा नही है।


दफा 2

यह कि उभय पक्षों के मध्य शादी उपरोक्त के कुछ समय बाद से ही मनमुटाय रहने लगा अक्सर लडाई झगडा होने लगा। जिसके फलस्वरूप अक्सर द्वितीय पक्ष अपने मायके में आकर रहने लगी।

दफा 3

यह कि इधर कुछ समय से उभय पक्षों के मध्य काफी ज्यादा मन मुटाव हो गया और उभय पक्षों के मध्य एक साथ जीवन गुजर बसर करने की कोई सूरत नहीं रह गयी। दोनो पक्ष एक दूसरे से अलहदा हो जाना चाहते है।

दफा 4

 यह कि उभय पक्ष अब एक दूसरे के साथ अपना जीवन व्यतीत नही करना चाहते है और अपना पति पत्नी का सम्बन्ध एक दूसरे की मर्जी से खत्म कर लेना चाहते है। इसलिये प्रथम पक्ष, द्वितीय पक्ष की रजा मन्दी से शरई रूप से प्रथम तलाक दिनांक 01.10.2022 को तथा द्वितीय तलाक दिनांक 02.11.2022 तथा अन्तिम रूप से तृतीय तलाक आज दिनांक 20.12.2022 को देकर अपने हक जौजियत से अलाहदा कर रहा है। प्रथम पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष का सारा सामान दहेज, इद्दत, मेहर व अन्य खर्च मु0 80,000/- रूपये द्वितीय पक्ष को वापस कर दिया गया है इसी तरह द्वितीय पक्ष द्वारा प्रथम पक्ष का सारा सामान प्रथम पक्ष को वापस कर दिया गया। अब कोई मतालबा शेष नही रह गया है। 
दफा 5

यह कि दोनो पक्षों के मध्य यदि कोई मुकदमा न्यायालय पर विचाराधीन है तो दोनो पक्ष इस तलाकनामा की रोशनी में उक्त मुकदमें को समाप्त करा देंगे तथा आज दिनांक के बाद से अपनी पुरानी शादी से सम्बन्धित कोई वाद विवाद किसी भी थाना या न्यायालय पर एक दूसरे के विरूद्ध प्रस्तुत नही करेगें। यदि कोई पक्ष ऐसा करता है तो उस वाद को इस सुलहनामा की रोशनी में शुन्य समझा जायें।

दफा 6-

लिहाजा यह चन्द कलमात बतौर याद्दाश्त / तलाकनामा उमय पक्षो व गवाहान की मौजूदगी में उमय पक्षों ने अपने स्वस्थ मन मस्तिष्क से खूब सोच समझ कर बिना किसी जोर दबाव नाजायज के आज दिनांक 22.12.2022 को तहरीर कर दिया ताकि सनद रहे और वक्त जरूरत पर काम आयें।

दिनांक- 22/12/2022

ह० प्रथम पक्ष

ह० गवाह नं० 1

ह० द्वितीय पक्ष

ह० गवाह नं० 2

No comments: