मेरे प्यार की कसम तुम्हें आना होगा
जो कभी वादा किया था वो निभाना होगा
जिन्दगी काट दी यादों में तेरे रो रो कर
करीब ए मर्ग हूॅ अब चेहरे को दिखाना होगा
जो कभी वादा किया था वो निभाना होगा
जिन्दगी काट दी यादों में तेरे रो रो कर
करीब ए मर्ग हूॅ अब चेहरे को दिखाना होगा
आ गए जब से सिमटकर तेरे पनाहों में
सुकून है खुल्द से बढ़कर के मिला बाहों में
लोग कहते रहे कि प्यार गुनाह होता है
शौक से शामिल हुए हम इस गुनाहों में
न छूटे हाथ मेरा तेरे कभी हाथों से
बिठाता दिल चलू नवाजिश तेरी राहों में
सुकून है खुल्द से बढ़कर के मिला बाहों में
लोग कहते रहे कि प्यार गुनाह होता है
शौक से शामिल हुए हम इस गुनाहों में
न छूटे हाथ मेरा तेरे कभी हाथों से
बिठाता दिल चलू नवाजिश तेरी राहों में
अल्लाह की कसम जब सीने से लगाया
चमकी एक बिजली सी और जलजला आया
मेरे दिल ने कहा बेशक यही नूर ए जहां है
मैंने नकाब उनके जब चेहरे से हटाया
चमकी एक बिजली सी और जलजला आया
मेरे दिल ने कहा बेशक यही नूर ए जहां है
मैंने नकाब उनके जब चेहरे से हटाया
No comments:
Post a Comment