विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9696449123

Breaking News

Search This Blog

Translate

Tuesday, April 14, 2020

Gazal janaja Hamara maknae Laga Hai in hindi

ठहरो जरा तुम क्या बात है यारों
जनाजा हमारा महकने लगा है
आते हैं वो या उनकी खुशबू है आती
बेजान दिल क्यों धड़कने लगा है


दो पल को ठहरो, इंतजार कर लूं
मेरे मालिक रूह अब आ रहे हैं
शायद किसी से ऐ झुकी हैं कलियां
सारे नजारे शर्मा रहे हैं
खुदा की कसम क्या बात है क्यों
मोहब्बत का शोला भड़कने लगा
जीते जी मेरी नहीं कद्र कुछ की
आज प्यार मरने पर जताएंगे रोशन
नजदीक आकर वह तिल मिला कर
मुझे अपने सीने लगाएंगे रोशन
बड़े हक से मै दस्त को थाम लूंगा
ईमान मेरा बहकने लगा है
ठहरो जरा तुम क्या बात है यारों
क्यों जनाजा हमारा महकने लगा है
आते हैं वो या उनकी खुशबू है आती
बेजान दिल जो धड़कने लगा है



Shayer NK Roshan
UP Bahraich India
Mo. 9696449123

No comments: