कोरोना वायरस पर गजल
सारे जग का बन गया रोना
कि कोई साथ साथ न चले
पकड़ कर कोई हाथ न चले
मोदी जी ने ऐ कहा है
न मिलने मे सबका भला है
कि उनकी एक बात न चले
पकड़ कर कोई हाथ न चले
ऐ चाईना से आया
सारी दुनिया मे है छाया
न कोई नफरत में जले
पकड़ कर कोई हाथ न चले
है देश को अगर बचाना
घर से बाहर न जाना
हा खाये जी भी मिले
पकड़ कर कोई हाथ न चले
20/04/2020
No comments:
Post a Comment