विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9696449123

Breaking News

Search This Blog

Translate

Thursday, December 2, 2021

ये_कैसा_बदलाव

#ये_कैसा_बदलाव !!!!!

ठग्गू बोला पेट पकड़ कर , हूँ बेहद परेशान ।
पुश्तैनी धंधा है मंदा , कारण है संविधान ।

कितना अच्छा वक्त जो बीता ,था पुरखों का राज।
घर बैठे ही मिल जाते थे ,पैसे वस्त्र अनाज ।

धर्म का नारा लगते ही ,सब घुटनों पर आ जाते ।
मनचाहे दुश्मन का पुरखे ,पत्ता साफ कराते ।

नारी थी उपभोग की वस्तु , यज्ञ-हवन, देवालय में,
देव की दासी चुनकर लाते ,करते भोग ईशालय में ।

सामाजिक अपमान था करना ,बाएं हाथ का काम।
नीच जात का घोषित कर दो ,समझो काम तमाम ।

सारा गाँव निरक्षर रखते , तर्क ज्ञान से दूर ।
अंधविश्वास की घूंटी देकर , रखते सबको चूर ।

जिसने ये संविधान लिखा ,ना समझे उसका दाँव ।
एक वार में ही कर डाला , ये कैसा बदलाव !!!!

🙏🙏🙏

No comments: