विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9696449123

Breaking News

Search This Blog

Translate

Thursday, April 16, 2020

नजम मेरा बच्पन और नानी का घर हिन्दी शायर मासूम अहमद बरकाती


मेरा बच्पन और नानी का घर

🌹इजाज़त मिले तो सुनाऊं फ़साना
वह बचपन 👭की यादैं व गुज़रा ज़माना
🌷कभी हम भी थे एक छोटे से🕴बच्चे
हुवा करते थे मेरे सब दोस्त👬अच्चे
🌹बहोत प्यारा प्यारा था बच्पन हमारा
मैं था अम्मां अब्बा के👩‍👩‍👦 आंखों का तारा
🌷 बहोत प्यार करते थे नानी👩‍👩‍👦व नाना
मिले उन को 🕌जन्नत में आला🏠ठिकाना



🌹हुवा करती थी मेरी एक 👩‍🚀बूढ़ी नानी
सुनाती थीं 🧚🏼‍♀परियों की मुझ को कहानी
🌷मुझे याद है आज तक वह ज़माना
वह जबदा भैंस🐃 और बकरी🦌चराना
🌹वो गड़ही व सगरा में मछली🐟 फंसाना
वो घोलवा में जा करके डुबकी लगाना
🌷कभी अमहा 🌳बगिया वह आम खाना
कभी गांव में यूं ही चक्कर लगाना
🌹पहोंचती थी जबदा में बच्चों की टोली
बनाते थे सब मिल के मिट्टी की गोली
🌷कभी हम न 🏃‍♀🏃🏼‍♂एक दूसरे से झगड़ते
थे आपस में हम सब बहोत प्यार करते



🌹गया बचपना फिर जो आई जवानी
बनी ज़िन्दगी की नई एक कहानी
🌷बिछड़ जायेंगे मेरे बच्पन के साथी
कभी मेरे दिल को ये उम्मीद ना थी
🌹मगर हाय अफ़सोस वह दिन भी आया
की अपनों से मुझ को बेगाना बनाया
🌷जो लगते थे अपने हुये सब पराये
किसे कहके मासूम अपना बुलाऐ🌷

खतम कर ऐ (मासूम) अपनी कहानी
छलक जाये ना मेरी आंखों से पानी🌷



मासूम अहमद बरकती
बड़ागाव चित्ता बहराईच



No comments: