विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9696449123

Breaking News

Search This Blog

Translate

Wednesday, March 25, 2020

Check Bank dbt link

डीबीटी लिंक बैंक अकाउंट क्या है
दोस्तों अगर आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी नहीं आती या फिर जन धन योजना का पैसा नहीं आता है या किसान सम्मान योजना का पैसा नहीं आता है तो आपने कभी गौर किया है कहीं यह कमी आपके बैंक में तो नहीं क्या आपका बैंक अकाउंट डीबीटी लिंक है कोई भी सरकारी योजना लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट डेबिट लिंक होना बहुत जरूरी है इसलिए आप अपने बैंक अकाउंट को डीवीटी लिंक जरूर कराएं



कैसे पता करें

 मेरा अकाउंट डिलीट लिंक है कि नहीं दोस्तों इसके लिए आप नीचे दिए गए नीले निशान पर क्लिक करें उसके बाद में एक पेज खुल जाएगा नीचे थोड़ा सा स्वैप करें नीचे आपको आधार नंबर व आधार एनरोलमेंट नंबर का ऑप्शन मिलेगा वहां पर अगर आपके पास आधार नंबर है तो आधार नंबर से नहीं तो अगर आपके पास इनरोलमेंट नंबर है तो वह से एंटर करें फिर कैप्चा भरे और नीचे सेंड ओटीपी निशान पर  पर क्लिक करें आपके आधार में जो मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है उस पर 6 अंकों का ओटीपी आएगा उसे एंटर करें और सम्मिट पर क्लिक करें थोड़ा प्रोसेस लेकर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अगर आपका बैंक अकाउंट डीबीटी लिंक है तो बता दिया जाएगा कि आपका बैंक अकाउंट डीबीटी लिंक है और अगर नहीं है तो भी बता देगा कि आपका बैंक अकाउंट डिलीट लिंक नहीं है



             👉🌎Click here🇮🇳




No comments: