विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9696449123

Breaking News

Search This Blog

Translate

Tuesday, March 31, 2020

कोरोना पर नजम

कोरोना पर नजम

मुझे चोंच कहते हैँ सारे कोरोना 
मुझे सोच कर सब को आ जाये रोना 

मुझे है नहीं धर्म जाति  से मतलब 
परीशान रहते हैँ , मुझ से यहाँ सब 


मुसलमान सिख पारसी हों कि हिन्दू 
सभों को है दिखने का बस एक बिंदु 

मैं करता नहीं हूँ किसी कि भलाई 
मेरे आते ही मिट गई सब लड़ाई 

कभी भी कोई मुझ से गफलत न बरतो 
सताता हूँ मैं , बच्चे बूढ़े सभी को 

कोई चैन से एक लम्हा ना बैठा
मैं संसार में जिस जगह जब भी पहुंचा 

अगरचे किया सब ने काफी उपाए 
मगर पाये कोई न हमको भगाय 

किसी का दबाओ मैं सहता नहीं हूँ 
बहुत ज़्यादा गर्मी में रहता नहीं हूँ 

तुम्हे दे रहा हूँ ,  मैं बस- एक ही टास्क 
जो बाहर निकलना सदा रखना मास्क 

सदा गंदगी को गुड बाई कह तू 
अगर मुझ से बचना है तो साफ रह तू 

..........................................................
चोंच गयावी 
पटना बिहार 
मोबाइल 8507854206

No comments: